Sunday, 6 January 2019

MIX VEG SANDWICH

MIX VEG SANDWICH

मिक्स वेज सैंडविच

1.....2 आलू उबाल लें,छील कर मसल लें,एक प्लेट में आलू ,2_2 चम्मच(each)स्वीटकॉर्न,कटी लाल शिमला मिर्च,कटी पीली शिमला मिर्च,कटा हरा धनिया लें।

2.....1/3_1/3 🥄(each)नमक,लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,अमचूर पाउडर,1/4
🥄 गरम मसाला पाउडर सब्जियों में मिक्स करें।

3..... एक 🍞 ब्रेड स्लाइस ले 4 🥄 आलू मिश्रण फैलाए,उस पर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें,एक 🥄 तेल या बटर लगाएं (spread it)

4.....टोस्टर में सैंडविच रखे,सुनहरा लाल करे,प्लेट में निकाल कर पुदीना चटनी या सॉस के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment