Tuesday, 14 June 2022

HEALTHY PASTA MASALA MAKHANE

HEALTHY PASTA MASALA MAKHANE

Quick and healthy snack

Microwave recipe 

पौष्टिक पास्ता मसाला मखाने

सामग्री

एक कटोरी मखाने
एक चम्मच गाय का देसी घी
स्वादानुसार पास्ता मसाला 

विधि

1.....एक माइक्रोप्रूफ डोंगा लें उसमें सारी सामग्री मिक्स करे,माइक्रोवेव प्रूफ ढक्कन लगाकर 3 मिनट  माइक्रोवेव करें।

2.....क्रिस्पी पौष्टिक पास्ता मसाला मखाने खाने के लिए तैयार हैं।

3.....आप अपने माइक्रोवेव के अनुसार पहले एक मिनट माइक्रोवेव चलाए फिर चैक करके एक एक मिनट का टाइम बड़ाए।

No comments:

Post a Comment