Monday, 23 May 2022

PANEER SUBWAY

PANEER SUBWAY

सामग्री

फूटलॉग/सबवे/लंबा बर्गर
अमेरिकन मस्टर्ड सॉस
पीरी पीरी सॉस
स्वीट गार्लिक सॉस
तंदूरी मेयो सॉस
बार्बेक्यू सॉस
स्वादानुसार नमक 
स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार ओलिव्स
स्वादानुसार जलापिनों
स्वानुसार प्याज़ के स्लाइस
स्वादानुसारकटे टमाटर स्लाइस
स्वादानुसार कटी पत्तागोभी
स्वादानुसार कटा पनीर 

विधि

1.....फुटलॉग/लंबा बर्गर को बीच में से काट लें,फिर उसे दो मिनट एयर फ्रायर कर ले,अब उस के ऊपर पनीर और सारी सब्जियां लगाएं।

2.....अब उसके ऊपर सारी सॉसेज लगाएं,नमक काली मिर्च डाले,उसके ऊपर दूसरा फूटलॉग रखें।

3.....खाने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment