Monday, 23 May 2022

PANEER VAGGIES SUBWAY WITH HOME MADE CHEESE SAUCE/ DIP

PANEER VAGGIES SUBWAY WITH HOME MADE CHEESE SAUCE/ DIP

सामग्री

फूटलॉग/सबवे/लंबा बर्गर
अमेरिकन मस्टर्ड सॉस
पीरी पीरी सॉस
स्वीट गार्लिक सॉस
तंदूरी मेयो सॉस
बार्बेक्यू सॉस
घर की बनी चीज़ सॉस
स्वादानुसार नमक 
स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार ओलिव्स
स्वादानुसार जलापिनों
स्वानुसार प्याज़ के स्लाइस
स्वादानुसारकटे टमाटर स्लाइस
स्वादानुसार कटी पत्तागोभी
स्वादानुसार कटा पनीर 

विधि

1.....फुटलॉग/लंबा बर्गर को बीच में से काट लें,फिर उसे दो मिनट एयर फ्रायर कर ले,अब उस के ऊपर पनीर और सारी सब्जियां लगाएं।

2.....अब उसके ऊपर सारी सॉसेज लगाएं,नमक काली मिर्च डाले,उसके ऊपर दूसरा फूटलॉग रखें।

3.....खाने के लिए तैयार हैं।

HOMEMADE CHEESE SAUCE/DIP

MADE BY MY YOUNGER SON NISHKARSH GROVER

His innovative recipe

घर की बनी चीज़ सॉस/डिप

सामग्री

4 चम्मच मयोनीज
50 ग्राम पनीर
20 मिलीलीटर पानी
1/2 चम्मच ओरिगेनो

विधि

1.....सारी सामग्री मिक्सी में डालें,एक मिनट चलाए,कटोरी में निकाले।

2.....इसे आप बर्गर,सैंडविच,सबवे,पिज्जा आदि में इस्तेमाल कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment