Friday, 4 October 2019

VART KI ALOO BONDA CHAAT

VART KI ALOO BONDA CHAAT

व्रत की आलू बोंडा चाट

VART/FAST KA ALOO BONDA

व्रत का आलू बोंडा

1.....1 किलो उबले, मसले आलू में,100 ग्राम भीगा साबूदाना,आधा 🥄 नमक मिक्स करें,उसकी बॉल्स/गोले बनाए।

2.....250 ग्राम सिंघाड़े के आटे में आधा 🥄 नमक डालें,पानी डाल कर घोल तैयार करे।

3.....गैस पर रिफाइंड तेल गरम करें, बॉल्स घोल में डाले,तेल में 4,4 गोले डाल कर सुनहरे लाल करें।

4.....इसी तरह सारे आलू बोंडा तल लें,प्लेट में निकाले।

5.....1 प्लेट में 4 बोंडा रखें,फिर फेटी हुई दही,सोंठ,पुदीना चटनी,सेंधा नमक(optional),देगी मिर्च डाल कर परोसे।


No comments:

Post a Comment