Tuesday, 26 March 2024

Apple rosy milk with oats

APPLE ROSY MILK WITH OATS

सेब पिंकी दूध ओट्स के साथ

सामग्री
1 ग्लास ठंडा दूध
1/2 कटा सेब
1/2 कप ओट्स
7 भीगे कटे बादाम
7 भीगी किशमिश
स्वादानुसार रूह अफ्ज़ा 

विधि
1.....सर्विंग डिश में सारी सामग्री मिक्स करें,परोसें।

2.....आप इसमें स्वादानुसार कोई भी मौसम के फल डाल सकते हैं जैसे कि केला,चीकू,अनार,आम आदि।

3.....कोई भी मेवे डाल सकते हैं जैसे कि काजू,पिस्ता,टूटी फ्रूटी,अंजीर,अखरोट आदि।

No comments:

Post a Comment