Tuesday, 26 March 2024

corn papad cone

Corn papad cone

कार्न पापड़ कोन

कॉर्न सलाद के लिए

सामग्री

एक कटोरी कॉर्न सलाद(सलाद की विधि नीचे दी हुई हैं)
5,6 रेडीमेड पापड़

विधि

1…..एक पापड़ ले गैस पर सेक ले,साथ साथ ही पापड़ को हाथ से कोन का आकार दे दे,ठंडा होने पर आकार नहीं दे पाते।

2…..इसी तरह से सारे पापड़ के कोन बना लें,इसमें आवश्यकतानुसार कॉर्न सलाद भरे,शॉर्ट ग्लासेस मे रख कर परोसे।

CORN SALAD WITH TWIN MAYO

Air fryer recipe 

एयर फ़्राइयर रेसिपी

मेयोनीज़ कॉर्न सलाद

सामग्री

एक कटोरी स्वीट कॉर्न
एक कटा टमाटर
एक कटा प्याज़
एक कटी नाशपाती
एक कटा आम
एक कटोरी कटा पनीर
दो बड़े चम्मच रेडीमेड सलाद ड्रेसिंग 
दो बड़े चम्मच रेडीमेड तंदूरी मेयोनीज़
आधा चम्मच चाट मसाला

विधि

1…..एक स्टील के पतीले मे स्वीट कॉर्न,प्याज़ डाले,दस मिनट के लिए सौ डिग्री पर एयर फ़्राइयर की टोकरी मे रखें।

2…..अब पतीला बाहर निकाले,बाक़ी की सारी सामग्री कॉर्न मे मिक्स करे,चटपटी सलाद खाने के लिए तैयार हैं।

3…..आप इसमें भूनें हुए मखाने भी डाल सकते हैं,तीन रंग की शिमला मिर्च भी डाल सकते है।

No comments:

Post a Comment