Tuesday, 26 March 2024

Mix veg paneer sandwich

Mix veg paneer Sandwich 

For 4 sandwich 

मिक्स वेज पनीर सैंडविच

सामग्री

100 ग्राम पनीर
1 कटा प्याज़
2 चम्मच कटी बींस
2 चम्मच कद्दूकस की हुई गाजर
स्वादानुसार सेंधा नमक
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर,अमचूर 
स्वादानुसार गर्म मसाला पाउडर,धनिया पाउडर
4 ब्राउन या मल्टीग्रेन ब्रैड स्लाइस
2 चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....सारी सब्जियां,पनीर और मसाले एक डोंगे में मिक्स कर लें।

2.....एक 🍞 ब्रेड स्लाइस ले 4 🥄चम्मच पनीर मिश्रण फैलाए,उस पर दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें,एक 🥄 चम्मच तेल या बटर लगाएं (spread it)

3…..इसी तरह दूसरा सैंडविच भी तैयार करे।

4.....टोस्टर में सैंडविच रखे,सुनहरा लाल करे,प्लेट में निकाल कर पुदीना चटनी या सॉस के साथ परोसें।

5…..आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सब्जियां डाल सकते हैं जैसे कि स्वीटकॉर्न,कल,पीली,हरी शिमला मिर्च,ब्रोकली आदि।

No comments:

Post a Comment