Tuesday, 27 June 2017

गोंद कतीरा

गोंद कतीरा

हमारी जेठानी आशा जी की विधि(recipe)

१....६_७ टुकड़े गोंद कतीरा १/२ लीटर पानी में डालें , रातभर |

२.....सुबह तक पूरा फूल जायेगा,जितना खाना हो कटोरी में डालें ,जितनी मिठास पंसद हो उतना रूह अफ़जा डालें ,परोसें |

३..... बाकी का फिरज में रखें ,जब जितना खाना हो उतना निकालें |

नोट.....इस आप दूध में डाल कर शेक भी बना सकतें हैं |

इस की तासीर बहुत ठंडी होती हैं. गरमियों में ये बहुत ठडंक देता हैं |


No comments:

Post a Comment