Sunday, 18 November 2018

NEER DOSA

NEER DOSA

नीर डोसा

1.....एक कटोरे में एक कटोरी चावल का आटा,3 कटोरी पानी,1/3 🥄 नमक मिक्स करें।

2.....तवा गरम करें,एक चम्मच तेल फैलाए,एक बड़ा चम्मच बैटर तवे पर फैलाए,ढक कर धीमी आंच पर रखें।

3.....जब डोसा साइड छोड़ ने लगे तब प्लेट में निकाले,दही पुदीना चटनी,धनिया पुदीना चटनी या नारियल चटनी के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment