Monday, 21 September 2020

GOLGAPPE IN AIR FRIYER

GOLGAPPE IN AIR FRIYER

गोलगप्पे एयर फ्रायर में

सामग्री

रेडीमेड गोलगप्पे का एक पैकेट

विधि

1.....एयर फ्रायर टोकरी में ,5 गोलगप्पे डालें, 200 डिग्री पर 1-2 मिनट के लिए या गोलगप्पे फूलने तक एयर फ्रायर चलाएं।

2.....इन्हे प्लेट में निकाल ले,इसी तरह से जितने गोलगप्पों की जरुरत हो उतने बना लें, दो मिनट साइड पर रखें,फिर एयर टाईट डिब्बे में रखें।जब इस्तेमाल करने हो तब निकाल ले।

3.....इन्हे आप गोलगप्पे के पानी के साथ परोसें या दही,सौंठ,भल्ले,आलू भरकर भरवा गोलगप्पे बना कर परोसें।


No comments:

Post a Comment