Monday, 15 February 2021

MOONG DAL KHICHDI

MOONG CHILKA KHICHDI

Without oil

मूंग छिलका खिचड़ी

दो लोगो के लिए

सामग्री

1/4 ग्लास चावल
1/2 ग्लास दाल
3 ग्लास पानी
3/4 चम्मच सेंधा नमक
1/3 चम्मच हल्दी
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर

विधि

1.....1 कुकर में सारी सामग्री डाले,कुकर बन्द करे,कुकर में एक सीटी आने पर गैस 10 मिनट धीमी आंच पर रखें।

2.....गैस बंद करे,भाप निकलने पर कुकर खोले,गरमा गरम खिचड़ी खाने के लिए तैयार हैं।


No comments:

Post a Comment