Thursday, 23 December 2021

CRISPY BHINDI

CRISPY BHINDI

MADE BY MY YOUNGER SON NISHKERSH GROVER

कुरकुरी भिंडी

1.....1पावँ (250 gm.) भिंडी धोकर लंबाई में काट लें,जितनी पतली से पतली हो सकें |

2.....रिफ़ाईड तेल गरम करें,एक पतीले में भिंडी डाले फिर भिंडी में स्वादानुसार नमक,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,अमचूर पाउडर,4 चम्मच बेसन मिक्स करें।

3.....अब भिंडी को तेल में सुनहरा लाल करें,बहुत तेज़ आंच न रखें |

3.....भिंडी प्लेट में निकाले,क्रिस्पी भिंडी गरम गरम रोटी के साथ परोंसे |


No comments:

Post a Comment