Thursday 27 January 2022

LEFTOVER NUTRI MUSHROOM KI SABJI AUR PALAK PANEER KI SABJI K KABAB

Leftover nutri mushroom and palak paneer ki sabji k appe kabab

बची हुई न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी और बची हुई पालक पनीर की सब्जी के अप्पे कबाब

सामग्री

एक कटोरी बची हुई पालक पनीर की सब्जी
एक कटोरी बची न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी
एक कटोरी बेसन
चार 🍞 ब्रेड
स्वादानुसार या 1 चम्मच चाट मसाला
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर या 1/2 चम्मच
स्वादानुसार गर्म मसाला या 1/4 चम्मच

विधि

1.....सारी सामग्री एक पतीले में डालें मिक्स करें,फिर अप्पे पैन गर्म करें, ब्रश से तेल लगाएं।

2.....पालक मिश्रण के कबाब बना कर अप्पे पैन में रखें,पैन का ढक्कन बंद करें,एक तरफ से सुनहरा लाल होने पर दूसरी तरफ से भी सुनहरा लाल करें।

3.....इसी तरह से सारे कबाब बना लें,गरमा गरम अंदर से रूई की तरह मुलायम मुंह में जाते ही घुलने वाले बाहर से करारे अप्पे कबाब पुदीना चटनी के साथ परोसें।


, LEFTOVER NUTRI MUSHROOM KI SABJI AUR PALAK PANEER KI SABJI K KABAB

Leftover nutri mushroom 🍄🍄 palak kabab

बची हुई न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी और बची हुई पालक पनीर की सब्जी के कबाब

सामग्री

एक कटोरी बची हुई पालक पनीर की सब्जी
एक कटोरी बची न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी
एक कटोरी बेसन
चार 🍞 ब्रेड
स्वादानुसार या 1 चम्मच चाट मसाला
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर या 1/2 चम्मच
स्वादानुसार गर्म मसाला या 1/4 चम्मच

विधि

1.....सारी सामग्री एक पतीले में डालें मिक्स करें,फिर ग्रिलर सैंडविच में या नॉन स्टिक पैन में ब्रश से तेल लगाएं।

2.....पालक मिश्रण की टिकिया/कबाब बना कर ग्रिलर में रखें,ग्रिलर का ढक्कन बंद नहीं करें,एक तरफ से सुनहरा लाल होने पर दूसरी तरफ से भी सुनहरा लाल करें।

3.....इसी तरह से सारे कबाब बना लें,गरमा गरम अंदर से रूई की तरह मुलायम मुंह में जाते ही घुलने वाले बाहर से करारे कबाब पुदीना चटनी के साथ परोसें।


Thursday 20 January 2022

Appe Vada Sambhar

for 68 appe vade

APPE VADA SAMBHAR

My innovative recipe

अप्पे बड़े के लिए

सामग्री

2 ग्लास उरद धुली दाल
1 चम्मच जीरा
1 चम्मच सेंधा नमक
8 कटी हुई हरी मिर्च
1/2 कप करी पत्ते
1/2 चम्मच रामदेव हींग पाउडर
1/2 कप ऑलिव ऑयल

विधि

1..... दाल धोकर 3,4 घंटे के लिए भिगो दें फिर मिक्सी में पीस लें,दाल एक पतीले में  निकाले।

2..... दाल में हरी मिर्च,जीरा,करी पत्ते,नमक,हींग पाउडर मिक्स करें,अप्पे पैन गैस पर गर्म करें।

3.....पैन में ब्रश से तेल लगाएं फिर इसके सांचों में दाल मिश्रण डालें,गैस धीमी आंच पर कर दे,ढक्कन लगा दे।

4.....एक तरफ से पकने पर अप्पे प्लेट में निकाल लें,फिर एक ग्लास की मदद से अप्पे को ग्लास की पीछे की तरफ से हल्का सा दबाएं,इसी तरह से सारे अप्पे बना कर ग्लास से दबा लें,अब किसी चम्मच के पीछे तरफ की मदद से सारे अप्पे में छेद करे,पिक्चर में देख सकते हैं।

5.....अब इन अप्पे को एयर फ्रायर की टोकरी में डालें,10 मिनट के लिए एयर फ्रायर चलाए,प्लेट में निकाले।

6.....इसी तरह से सारे अप्पे बड़े बना लें,गरमा गर्म अप्पे गरमा गरम सांभर के साथ परोसें।

7.....आप दाल में सिर्फ नमक डालकर भी बड़े बना सकते हैं।

सांभर

सामग्री

1/2 कटोरी अरहर की धुली,भीगी दाल
1 छोटा धुला,छीला कटा घीया
1 बड़ा कटा प्याज
2 कटे आलू
2 कटे टमाटर
1/2 चम्मच रामदेव हींग पाउडर
1/2 चम्मच सरसों दाना
1/2 चम्मच हल्दी
1/4 चम्मच गर्म मसाला पाउडर
1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच इमली पेस्ट
7 सूखी साबुत लाल मिर्च
20,25 करी पत्ते
1 चम्मच सेंधा नमक
1 चम्मच सांभर पाउडर
1बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....दाल 2 घंटे के लिए 1,1/2 लीटर पानी में भिगो दें,कुकर में दाल, नमक,लाल मिर्च पाउडर,हल्दी,गर्म मसाला पाउडर,सब्जियां डालें।

2.....कुकर बन्द करें,गैस पर रखें,कुकर में एक सीटी आने पर गैस 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर रखें,अब गैस बंद करे,भाप निकलने पर कुकर खोलें।

3.....कुकर में सांभर पाउडर,इमली डाले, हल्की सी हैंडी/हैंड ब्लेंडर चलाए,अब गैस पर एक पैन रखे।

4.....पैन में तेल गर्म करें,तेल में सरसो,हींग,साबूत लाल मिर्च, करी पत्ते डालें,गैस बंद करे।

8.....तड़का सांभर में मिक्स करें,आप अपने स्वाद के अनुसार पानी,इमली कम या ज्यादा डाल सकते हैं।

9.....अपनी पसंद के अनुसार कोई भी सब्जी डाल सकते है जैसे की बीन्स,सीताफल,बैगन,गाजर, ड्रम स्टिक्स आदि।


Tuesday 18 January 2022

MULTI GRAIN ATTA BESAN LADOO

MULTIGRAIN ATTA,BESAN DRY FRUITS LADOO

मिक्स आटा,बेसन,मेवा लड्डू

सामग्री/ingredients

1.....500 ग्राम देसी घी
2.....2 कटोरी मोटा बेसन
3.....2 कप मिक्स आटा या गेहूं का आटा
4.....2 कप देसी खांड या पीसी चीनी
5.....100 ग्राम मगज/तरबूज के बीज
6.....250 ग्राम बादाम
7.....250 ग्राम किशमिश
8.....15-16 हरी इलायची पीसी

विधि/method/recipe

1.....1 कड़ाही में देसी घी गरम करें उसमें आटा,बेसन डालिए,खुशबू आने तक  भूनें या हल्का रंग बदलने तक भूने,थाल में निकाल लें।

2.....अब आटे में किशमिश और मगज मिक्स करें,बादाम 3 मिनट माइक्रोवेव करें,फिर काट लें

3.....आटा हल्का ठंडा होने पर इसमें खांड,बादाम और इलायची मिक्स करें।

4.....अब इस मिश्रण के लड्डू बना लें,लड्डू ठंडे होने पर डिब्बे में रखे,और सर्दियों मे लड्डू के मज़े ले।

नोट

1.....स्वादानुसार चीनी,मेवे,घी कम जायदा कर सकते हैं।

2.....इलायची पाउडर ना हो तो खांड या चीनी के साथ ही पीस लें।


Friday 7 January 2022

GRILLED PALAK PANEER KABAB

TOASTER PALAK PANEER KABAB

पालक पनीर कबाब टोस्टर में

सामग्री

500 ग्राम पालक
400 ग्राम मसला पनीर
5 बड़े चम्मच बेसन
1/3 चम्मच नमक
2 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
2 चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....एक पतीले में धुली,कटी पालक,पनीर,नमक,बेसन,
अदरक लहसुन पेस्ट मिक्स करें,किसी भी आकार/शेप में कबाब बना ले।

2.....ग्रिल्ड टोस्टर में ब्रश से तेल लगाएं,कबाब टोस्टर में रखें,टोस्टर हल्का सा बंद करे,टाइट बंद ना करें,कबाब दोनो तरफ से सुनहरे लाल करे।

3.....गरमा गरम कबाब पुदीना चटनी, इमली चटनी,लच्छा प्याज और कद्दूकस की हुई गाजर के साथ परोसें।

4.....आप स्वादानुसार गाजर पालक के साथ भी मिक्स कर सकते है।

5.....आप चाहे तो स्वीट कॉर्न,शिमला मिर्च, उबले आलू,मटर आदि कोई भी पसंद की सब्जी पालक में मिला सकते हैं।


PALAK PANEER KABAB

PALAK PANEER KABAB

पालक पनीर कबाब तवे पर

सामग्री

500 ग्राम पालक
400 ग्राम मसला पनीर
5 बड़े चम्मच बेसन
1/3 चम्मच नमक
2 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
2 चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....एक पतीले में धुली,कटी पालक,पनीर,नमक,बेसन,
अदरक लहसुन पेस्ट मिक्स करें,किसी भी आकार/शेप में कबाब बना ले।

2.....तवे पर ब्रश से तेल लगाएं,कबाब तवे पर डाल कर दोनो तरफ से सुनहरे लाल करे।

3.....गरमा गरम कबाब पुदीना चटनी, इमली चटनी,लच्छा प्याज और कद्दूकस की हुई गाजर के साथ परोसें।

4.....आप स्वादानुसार गाजर पालक के साथ भी मिक्स कर सकते है।

5.....आप चाहे तो स्वीट कॉर्न,शिमला मिर्च, उबले आलू,मटर आदि कोई भी पसंद की सब्जी पालक में मिला सकते हैं।


PERFECT BAJRE KI ROTI

PERFECT PHOOLI PHOOLI PATLI PATLI BAJRE KI ROTI

फूली फूली,पतली पतली बाजरे की रोटी

सामग्री

1 कटोरी पानी + थोड़ा सा आवश्यकतानुसार
2 कटोरी बाजरे का आटा + थोड़ा सा आवश्यकतानुसार बेलने के लिए

विधि

1.....1 कटोरी पानी पतीले में उबाले,फिर गैस धीमी आंच पर करें,अब इसमें 2 कटोरी बाजरे का आटा मिक्स करें।

2.....गैस बंद करे,पतीले को 15 मिनट ढक कर रखें,अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर मुलायम आटा गूंथ लें।

3.....अब गूंथे आटे में से इसके गोले बनाएं,सूखा बाजरे का आटा लगा कर रोटियां बेले,फिर पहले तवे पर दोनो तरफ से रोटी सेके,फिर गैस पर सेके।

4.....इसी तरह से सारी रोटियां बना लें, गर्मा गर्म रोटियां सरसों के साग या किसी भी दाल या सब्जी के साथ परोसें।


Tuesday 4 January 2022

RAVA DOSA




RAVA DOSA

सूजी डोसा

सामग्री

2 कप मोटी सूजी
1,1/2 कप चावल का आटा
1 चम्मच जीरा
1/2 कप मैदा
1 चम्मच सेंधा नमक
3 चम्मच दही
10 कप पानी
10 बारीक कटे प्याज़
1कप ऑलिव ऑयल

विधि

1..... तेल,प्याज छोड़ कर सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,पानी धीरे धीरे मिक्स करें ताकि गांठे न बनें।

2.....घोल 1/2 घंटा साइड पर रखें,अब घोल को एक सॉस की बोतल में भरे, नॉनस्टिक तवा गरम करें उस पर पहले ब्रश से तेल लगाएं।

3.....फिर थोड़े प्याज तवे पर फैलाएं,अब बोतल से घोल तवे पर फैलाएं,एक तरफ से सुनहरा लाल होने पर,दो मिनट दूसरी तरफ से पकाएं।

4.....आलू मसाला या पनीर मसाला डोसे में भरकर ऐसे ही खाएं या नारियल चटनी और सांभर के साथ परोसें।