Thursday, 27 January 2022

, LEFTOVER NUTRI MUSHROOM KI SABJI AUR PALAK PANEER KI SABJI K KABAB

Leftover nutri mushroom 🍄🍄 palak kabab

बची हुई न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी और बची हुई पालक पनीर की सब्जी के कबाब

सामग्री

एक कटोरी बची हुई पालक पनीर की सब्जी
एक कटोरी बची न्यूट्रिला मशरूम की सब्जी
एक कटोरी बेसन
चार 🍞 ब्रेड
स्वादानुसार या 1 चम्मच चाट मसाला
स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर या 1/2 चम्मच
स्वादानुसार गर्म मसाला या 1/4 चम्मच

विधि

1.....सारी सामग्री एक पतीले में डालें मिक्स करें,फिर ग्रिलर सैंडविच में या नॉन स्टिक पैन में ब्रश से तेल लगाएं।

2.....पालक मिश्रण की टिकिया/कबाब बना कर ग्रिलर में रखें,ग्रिलर का ढक्कन बंद नहीं करें,एक तरफ से सुनहरा लाल होने पर दूसरी तरफ से भी सुनहरा लाल करें।

3.....इसी तरह से सारे कबाब बना लें,गरमा गरम अंदर से रूई की तरह मुलायम मुंह में जाते ही घुलने वाले बाहर से करारे कबाब पुदीना चटनी के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment