Thursday, 19 October 2017

आलू भरता शिमला मिर्च के साथ

आलू भरता शिमला मिर्च के साथ

MASHED POTATOES WITH CAPCICUM

RECIPE & INGREDIENTS

१.....एक कढ़ाही में १ कढ़छी तेल गरम करे,१/२ किलो० आलू उबले ,छिले,मसले डाले |

२.....२ बड़ी कटी शिमला मिर्च,१/२_१/२ च० नमक,लाल मिर्च, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर, १/४ च० गरम मसाला डालें |

३.....मिक्स करें, ढक कर धीमी आंच पर रखे, बीच_बीच में आलू हिलाते रहे |

४..... शिमला मिर्च मुलायम होने पर, और आलू हल्के गुलाबी होने पर गैस बंद करे |

५..... स्वादिष्ट शिमला मिर्च के स्वाद वाले आलू तैयार हैं |


No comments:

Post a Comment