Monday, 19 April 2021

ORANGE 🍊 TOMATO 🍅 KISHMISH JUICE

ORANGE TOMATO KISHMISH JUICE

ALSO FOR FAST

Immunity booster drink/juice full of vitamin C & IRON

संतरे टमाटर किशमिश का जूस

एक ग्लास जूस के लिए

सामग्री

4 संतरे धुले
1 टमाटर धुला
7 किशमिश

विधि

1.....किशमिश धो कर रात को 1/4 कटोरी पानी में भिगो दें,सुबह जूसर में संतरे और टमाटर का जूस निकले,जूस में किशमिश पानी सहित डाल कर परोसें या किशमिश को पानी सहित और जूस सहित मिक्सी में पीस लें फिर परोसे।

2.....आप इसमें स्वादानुसार काली मिर्च, सेंधा नमक या काला नमक भी मिला सकते हैं।

3.....संतरे और टमाटर में विटामिन सी बहुत होता है और भीगी किशमिश में आयरन बहुत होता है जो हमारी अंदूरिणी ताकत बढ़ता है,जो हमारी वायरस से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।


No comments:

Post a Comment