Sunday, 6 February 2022

BANEER BHURJI ROTI SANDWICH

PANEER BHURJI ROTI SANDWICH 🥪🥪

पनीर भुर्जी रोटी सैंडविच

सामग्री

भरावन की सामग्री/स्टफिंग

एक कटोरी पनीर मसला हुआ
स्वादानुसार सेंधा नमक
एक कटा हुआ प्याज
एक कटी हुई हरी मिर्च

2 बची हुई या ताजी रोटियां
1चम्मच ऑलिव ऑयल

विधि

1.....भरावन की सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,एक रोटी लें उस पर सारी पनीर फैलाएं,इसके उपर एक रोटी रखें।

2.....रोटी ग्रिल्ड सैंडविच में रखें,रोटी सैंडविच के ऊपर तेल लगाएं,सैंडविच मेकर बंद करे,सुनहरा लाल होने पर ग्रिलर बंद करे।

3.....काट कर सैंडविच सॉस या चटनी के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment