TIKKI MAYO SANDWICH 🥪🥪
टिक्की मेयोनीज़ सैंडविच
सामग्री
4 ब्राउन 🍞🍞 ब्रेड
2 रेडीमेड फ्रोजन टिकिया या घर पर बनी
स्वादानुसार मेयोनीज, टोमैटो कैचअप,सेजवान सॉस
विधि
1.....टिकिया 20 मिनट के लिए एयर फ्रायर में हाई पावर पर रखें या तवे पर दो चम्मच तेल डालकर सुनहरा लाल करें।
2.....4 ब्रेड ग्रिल्ड सैंडविच मेकर में या तवे पर तेल लगाकर या बिना तेल के सुनहरी लाल करें
3.....अब एक प्लेट ले,प्लेट में एक ब्रेड स्लाइस ले उस पर स्वादानुसार मेयोनीज,कैचअप,सॉस फैलाएं।
4......अब इस स्लाइस पर टिक्की रखें,फिर दूसरा ब्रेड स्लाइस रखें,इसी तरह दूसरा सैंडविच भी बना लें।
5.....गरमा गरम सैंडविच कटकर सॉस या चटनी के साथ परोसें।
Sunday, 6 February 2022
TIKKI MAYO SANDWICH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment