Thursday, 6 October 2022

pizza in burger

PIZZA IN BURGER

Made by mom Mrs Krishna Arora

बर्गर में 🍕 पिज़्ज़ा

सामग्री

1 कप कद्दूकस की हुई चीज़
1 कप स्वीट कॉर्न
1/2 कप कटी हुई शिमला मिर्च
1/2 कप बारीक कटी मशरूम
स्वादानुसार सेंधा नमक
स्वादानुसार ऑरिगेनो पाउडर
4 बर्गर
4 चम्मच मक्खन
4 चम्मच टोमाटो कैचअप
4 चम्मच मस्टर्ड सॉस

विधि

1.....बर्गर लें,इसमें चाकू से 2 कट ऐसे लगाएं कि बर्गर नीचे से जुड़ा रहें जैसे भरवा भिंडी के लिए कट लगाते हैं।

2.....अब बर्गर घुमा कर उल्टी तरफ से भी ऐसे ही दो कट लगाएं,टोटल 9 पीस में बर्गर कट जायेगा लेकिन नीचे से जुड़ा रहेगा,आप पिक्चर में देख सकते हैं।

3.....अब चारो बर्गर के कट्स में मक्खन लगाए फिर टोमाटो कैचअप और मस्टर्ड सॉस को एक कटोरी में मिक्स करें फिर चारों बर्गर के कट्स में सॉस बराबर बराबर भरे।

4.....अब एक कटोरे में बाकि की सारी सामग्री मिक्स करें और सारे बर्गर के कट्स में भरे।

5.....अब एयर फ्रायर की टोकरी में बर्गर हाई पावर पर सुनहरे लाल करें, गरमा गरम क्रिस्पी पिज़्ज़ा बर्गर खाने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment