Thursday, 13 July 2023

Peri peri Mayo pasta with TOOOOD ONION TOMATO MASALA

PERI PERI MAYO PASTA WITH 

TOOOD ONION TOMATO MASALA

तीन लोगो के लिये

पेरी पेरी मेयो पास्ता

सामग्री

दो सौ ग्राम पास्ता
आधा कटोरी कटी गाजर
आधा कटोरी कटी बींस
सौ ग्राम TOOOD ONION TOMATO MASALA
दो बड़े चम्मच पेरी पेरी मेयो सॉस
दो बड़े चम्मच सलाद ड्रेसिंग
दो बड़े चम्मच तंदूरी मेयोनीज़

विधि

1…..एक पतीले मे एक लीटर पानी उबालने रखे,दूसरी तरफ़ गैस पर एक कड़ाही रखे।

2…..कड़ाही में TOOOOD ONION TOMATO MASALA,गाजर,बींस डाले,ढक कर धीमी आँच पर रखें,बीच बीच मे सब्ज़िया हिलाते रहे,पानी उबलने पर पास्ता पानी में डाले।

3…..पास्ता उबलने पर पास्ता छान कर सब्ज़ियो मे डाले,मिक्स करे,साथ ही पेरी पेरी सॉस,सलाद ड्रेसिंग,तंदूरी मेयो पास्ता मे डाले,मिक्स करे।

4…..तीन चार मिनट तक पास्ता भूनें,पास्ता खाने के लिए तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment