Thursday, 13 July 2023

stuffed paneer roti sandwich

Stuffed paneer roti sandwich 

भरवा पनीर रोटी सैंडविच

सामग्री

दो रोटिया
छह सात पनीर के पीस
एक चम्मच रेडीमेड सलाद ड्रेसिंग
एक चम्मच रेडीमेड तंदूरी मेयो 
एक प्याज़ के कटे स्लाइस
स्वादानुसार चाट मसाला

विधि

1…..एक रोटी ले उस पर सलाद ड्रेसिंग फैलाए,पनीर प्याज़,चाट मसाला फैलाए,फिर दूसरी रोटी पर मेयो फैलाए।

2…..अब मेयो वाली रोटी पनीर वाली रोटी के ऊपर रखें,अब इस रोटी सैंडविच को टोस्टर में रोस्ट करे।

3…..रोटी सैंडविच काट कर परोसे।

No comments:

Post a Comment