Monday, 7 August 2017

मेयो क्रैक

राखी स्पेशल

मेयो क्रैक

राखी पर हम सब एक ही जगह पर इकट्ठे होते हैं , इस बार हमारी देवरानी के यहाँ मिलना हुआ,हम तीन देवरानी जेठानी हैं,हम सब मिल कर खाना बनाते हैं,मेरी

देवरानी अमिता

द्वारा बनायी बनाया गया ये व्यजंन मुझे बहुत अच्छा लगा सोचा आप सब के साथ इसकी विधि शेयर करू |

मैयो क्रैक(mayo krack)

१.....क्रैेक जैक या मनैको (krack jack) बिस्किट प्लेट में ले, फिर चीज़ स्लाइस काट कर लगाये |

२.....१ कटोरे में १_१ च० पैरी पैरी गारलिक डिप ,सैंडविच स्परैड,चीज़ स्परैड.२_३ च० मेयोनीज़ ले |

३.....१ कप कोर्न २_३ मिनट उबाले,१/२_१/२ लाल ,पीली शिमला मिर्च,१ गाजर कटी हुई काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार सबको मिला लें |

४.....बिस्किट में १/४ च० कोर्न मिश्रण रखे ,सॉस से सजाये |


No comments:

Post a Comment