Thursday, 31 August 2017

रसीले दही मसाला टिंडे

रसीले दही मसाला टिंडे

For two person

MASALA TINDAY IN CURD GRAVY

१.....१ कुकर में १/४ कढ़छी तेल गरम करें, १ कटा छोटा प्याज गुलाबी होने तक भूनें |

२.....१ टमाटर,१ कढ़छी दही मिक्सी में पीसे, प्याज में डालें, १/४_१/४ च० नमक, लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी डालें |

३.....तेल छोड़ने तक भूनें, १ पावँ छिले,कटे टिंडे ,१/२ गिलास पानी मसाले में, कुकर में डालें, कुकर में १ सीटी दिलायें,५ मिनट मध्यम आंच पर रखें |

४..... भाप निकलने पर गरमा गरम रोटी के साथ परोसें |


No comments:

Post a Comment