Sunday, 23 September 2018

MIX SALAD

MIX SALAD

मिक्स सलाद

1..... एक शिमला मिर्च , एक टमाटर,150 पनीर सभी बारिक कटे बॉल में डाले।

2.....1 चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच चाट मसाला, आधा चम्मच पिसी हुई चीनी 🥗 सलाद में मिक्स करें।

3.....फ्रिज में ठंडा करके परोसें।

नोट.....आप इसमें कोई भी सलाद डाल सकते हैं,जैसे की पीली,लाल शिमला मिर्च,मूली,गाजर,खीरा,चुकंदर आदि।


No comments:

Post a Comment