Sunday, 3 September 2017

कोकटेल सोयाचापे

कोकटेल सोयाचापे

१.....४ सोयाचापे धोकर काट ले,इसमें ६_७ लहसुन, १ टुकड़ा अदरक,२ हरी मिर्च का पेस्ट डालें |

२.....१/३ _१/३ च० नमक, चाट मसाला, गरम मसाला, धनिया पाउडर, देगी मिर्च डालें,५ च० मैदा , पानी मिला कर पकौड़े की तरह का घोल बनाये |

३..... कढ़ाही में तेल गरम करें,पकौड़े की तरह सारी चापे सुनहरी तल ले |

४..... गरमा गरम पुदीना चटनी और सॉस के साथ परोसें |


No comments:

Post a Comment