Thursday, 21 September 2017

व्रत की भुजिया का रायता

व्रत की भुजिया का रायता

(साबूदाना, व्रत के चावल, आलू की नमकीन)

NAMKEEN BHUJIYA RAITA FOR FAST

FOR 1 PERSON

१.....१ कटोरी फेटी हुई दही में २ चुटकी काला नमक मिलाये, १/२ कटोरी व्रत की नमकीन मिलाये,चम्मच से मिलाये (मिक्स करे) |

२.....देगी मिर्च, भुना जीरा या चाट मसाला से सजाये, परोसे |

आप भुजिया की जगह कोई भी व्रत की नमकीन मिला सकते हैं |


No comments:

Post a Comment