Monday, 18 September 2017

पपीते की सब्जी



पपीते की सब्जी

PAPAYA WITH FRAVY

१.....१ कुकर में १/३ कढ़छी तेल(refined) गरम करें, १ कटा प्याज,२ कटी हरी मिर्च गुलाबी होने तक भूनें, २ टमाटर, ५_६ कलियॉ लहसुन,१ टुकड़ा अदरक तीनो का पेस्ट प्याज में डालें |

२.....१/३_१/३ चम्मच नमक, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर डालें ,तेल छोड़ने तक भूनें

३.....१ छोटा पपीता लगभग    ३००_३५० ग्राम छिला ,कटा कुकर में डालें ,१ गिलास पानी डालें, मिलाये,१ सीटी (whistle)दिलाये |

४..... गैस बंद करे, भाप ( steam)निकलने पर कुकर खोले, गरमा गरम रोटियो के साथ परोसें |


No comments:

Post a Comment