Sunday, 5 November 2017

चीज़ पिज़ा सैंडविच

चीज़ पिज़ा सैंडविच

BACHELOR'S EASY CHEESE PIZZA SANDWICH

१.....२ ब्रैड पर पहले मक्खन लगाये,फिर चीज़ स्परैड लगायें,आप चाहे तो टौमैटो सॉस लगाये,कटी शिमला मिर्च डालें |

२.....आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी डाल सकते हैं जैसे स्वीटकोर्न
गाजर, हरी मिर्च, प्याज, टमाटर आदि |

३..... स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर,ओरिगैनो,नमक डाले फिर उन दो ब्रैड पर दूसरी ब्रैड रखे |

४.....ग्रिलड सैंडविच मेकर को ग्रीस करें, फिर सैंडविच इसमें रखे,थोड़ा मक्खन लगायें, गुलाबी होने पर परोसें |


No comments:

Post a Comment