Friday, 3 August 2018

हेल्दी घीया बॉल्स/HEALTHY GHIYA BALLS/ SNACKS

हेल्दी घिया बाल्स/HEALTHY GHIYA BALLS/ SNACKS

1.....1/2 कद्दूकस घिया ले, उसमें 7 चम्मच बेसन,1/4_1/4 चम्मच नमक, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला मिलाएं।

2..... अपे मेकअर को गर्म करें, तेल लगाएं, बेसन के गोले डालें, धीमी आंच पर सुनहरा लाल होने तक ढक कर रखें।

3..... सुनहरा लाल होने पर पलट दे, दूसरी साइड से भी सुनहरा लाल करें।

4..... प्लेट में निकालें, पुदीना चटनी के साथ परोसें।



No comments:

Post a Comment