APPE TIL BOMB
MY INNOVATIVE RECIPE
अप्पे तिल बॉम्ब
12 अप्पो के लिए/ for one person
1.....अप्पे पेन गैस पर तेज आंच/gas पर गरम करे, अप्पे पेन/pan में तेल लगाएं
2.....दो उबले मसले आलू में,2 भीगी निचोड़ी ब्रेड,4_5 कटी लहसुन की कलियां,1/4 चम्मच चाट मसाला,1/4 नमक,1/4 लाल मिर्च पाउडर,1/4 कटा प्याज, एक कटी हरी मिर्च मिलाए।
3.....12 भाग में मिश्रण बाट लें,गोले/balls बना ले,एक प्लेट में तिल डाले ,गोले तिल में लपटे,अप्पे पेन में रखें,ढक कर धीमी आंच/slow gas पर सुनहरा लाल करें।
4.....फिर अप्पे पलटे,दूसरी साइड से भी पहले की तरह सुनहरा लाल करें,प्लेट में निकाल कर चटनी के साथ गरमा गर्म परोसे।
Friday, 24 August 2018
तिल अप्पे बॉम्ब/TIL APPE BOMB
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment