Wednesday, 22 May 2019

PINEAPPLE POMMEGRANATE JUICE

PINEAPPLE POMMEGRANATE JUICE

अनार अन्नानास का जूस

1.....2 अनार का जूस निकाल ले हाथ वाले जूसर से या मिक्सी में दो अनार के दाने डाले,5 स्लाइस अन्नानास के डाले।

2.....मिक्सी में ग्लास पानी डाल कर पीस लें,छननी से छान लें,आवश्यकतानुसार जूस में पानी डाले,मिक्स करें।

3.....स्वादानुसार काला नमक और बर्फ़ डाल कर परोसे।

नोट.....यदि हाथ वाले जूसर से अनार का जूस निकाल लिया है तो मिक्सी में सिर्फ अन्नानास डालें और बाद में अनार का जूस इसमें मिक्स करें।


No comments:

Post a Comment