Monday, 20 May 2019

WATERMELON MOCKTAIL

WATERMELON MOCKTAIL

तरबूज मोकटेल

1..... एक मिक्सी में एक तरबूज का गूदा, नमक आधा 🥄 या स्वादानुसार, आधा 🥄 चाट मसाला 10 _15 पुदीना पत्ती डाले,पीसे। छननी में छान लें।

2..... ग्लासों को आधा आधा तरबूज जूस से भरे,ठंडी ठंडी 7 up(cold drink) या सोडा वॉटर डाले,स्वादानुसार बर्फ़ डालनी है तो बर्फ़ डालें,पुदीना पत्ती और तरबूज बॉल्स से सजाएं फिर परोसें।

3.....इसी विधि से आप स्ट्रॉबेरी,खरबूजा आदि  माकटेल भी बना सकते हैं।


No comments:

Post a Comment