HOW TO MAJE COFFEE IN MICROWAVE
माइक्रोवेव में कॉफी कैसे बनाए
1.....1कप दूध या आधा दूध या आधा पानी एक कप में ले,माइक्रोवेव में रखे,एक से दो मिनट अपने माइक्रोवेव के अनुसार हाई पॉवर पर माइक्रोवेव ओवन चलाएं।
2.....आप के माइक्रोवेव के अनुसार आधा या एक मिनट और चलाएं यदि दूध उबला ना हो।
3.....अब कप माइक्रोवेव से बाहर निकाले,एक 🥄 चीनी या खांड,स्वादानुसार कॉफी पाउडर डाले मिक्स करें,पीने के लिए तैयार।
4.....यदि झाग वाली कॉफी पीनी है तो एक बड़े डोंगे में कॉफी डालें,एक मिनट इलेक्ट्रिक हैंडी उसमें चलाएं।
No comments:
Post a Comment