SOOJI ONION MOTH SPROUTS HEALTHY APPE
MY INNOVATIVE RECIPE
For 24 appe
सूजी प्याज अंकुरित मोठ अप्पे
1.....एक डोंगे में एक कप सूजी,1/4 कप अंकुरित मोठ पीसे, 400 एमएल रेडीमेड तड़का छाछ या 2 स्पून दही और 400 एमएल पानी या दूध,1/3 🥄 नमक,डाले घोल बनाए,इडली बैटर से थोड़ा थिक/thick.
2..... आधा घंटा रखें,फिर अप्पे पैन गरम करें, पैन में ब्रश से तेल लगाए,सूजी में उसी समय,एक कटा प्याज,दो कटी हरी मिर्च, 1/3 🥄 इनो या मीठा सोडा मिक्स करें।
3.....एक एक 🥄 सूजी का घोल पैन के सांचो में डाले,ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर सुनहरा लाल होने तक रखें।
4.....अप्पे पलटे,फिर दूसरी तरफ अपो में ब्रश से तेल लगाए।5 मिनट या हल्का सुनहरा लाल होने तक तेज आंच पर रखें।
5.....गरमा गरम अप्पे पलटे में निकाले ,इमली की चटनी या पुदीना चटनी या मोमोज चटनी के साथ परोसें।
Tuesday 29 June 2021
SOOJI,ONION MOTH SPROUTS HEALTHY APPE
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment