Tuesday 12 October 2021

BACHELOR'S INSTANT RAJMA CHILE

BACHELOR'S INSTANT RAJMA CHILE

My innovative recipe

झटपट राजमा चीले

बिना भिगोए झटपट राजमा चीला

सामग्री/ingredients

राजमा 1 ग्लास धुले,पीसे
नमक 1/2 चम्मच
रिफाइंड तेल या घी आवश्यकतानुसार

विधि/method

1.....दाल में नमक मिक्स करें।

2.....पैन पर आधा चम्मच तेल फैलाएं/spread kerey,फिर एक बड़ा चम्मच घोल तवे पर डाल कर चीला बनाए।

4.....दोनों तरफ से सुनहरा लाल करे ,प्लेट में निकाले।

5.....इसी तरह सारे चीले बना ले,गरमा गरम चीले,पुदीना चटनी और टमाटर चटनी के साथ परोसें।

6.....आप इस चीले को पालक के साथ भी बना सकते हैं या पनीर भरकर भी खा सकते हैं या मिक्स वेज भी डाल सकते है,जैसे की गाजर,बीन्स,स्वीट कॉर्न, शिमला मिर्च आदि।

7.....आप राजमा के साथ मूंगफली भी पीस कर डाल सकते हैं।


No comments:

Post a Comment