Friday, 15 October 2021

SAMOSA CHAAT

SAMOSA CHAAT

समोसा चाट

सामग्री

4 रेडीमेड समोसे
1 कटोरी फेटी हुई दही
1 कटोरी सौंठ/मीठी चटनी
1 कटोरी पुदीना चटनी
1/2 कटोरी बूंदी
स्वादानुसार देगी मिर्च पाउडर
स्वादानुसार काला नमक

विधि

1.....1 प्लेट में एक समोसा ले,हाथ से थोड़ा दबा दे,उसके ऊपर दही,पुदीना चटनी,सौंठ,नमक,मिर्च,बूंदी डाल कर परोसें।

2.....इसी तरह से सारी समोसा चाट तैयार कर ले।

3.....स्वादिष्ट समोसा चाट खाने के लिए तैयार हैं।


No comments:

Post a Comment