Tuesday, 9 August 2022

LEFTOVER TOMATO GARLIC CHUTNEY

Leftover tomato garlic chutney

बचे हुए टमाटर सूप के टमाटर की चटनी

टमाटर का सूप बनाया था उसको छान कर जो टमाटर बचे उसकी चटनी बना ली।

आप ताजे टमाटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सामग्री

एक कटोरी बचे टमाटर का गूदा
1/2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
1 हरी मिर्च
1/2 कटोरी पानी
1/2 चम्मच अमचूर पाउडर 
1/2 चम्मच सेंधा नमक

विधि

1.....सारी सामग्री मिक्सी जार में डालें,पीसे।

2.....कटोरी में निकाल कर किसी भी स्नैक्स या खाने के साथ परोसें।

No comments:

Post a Comment