Monday, 19 June 2023

HEALTHY ROASTED PEANUTS IN AIR FRIYER

HEALTHY PLAIN ROSTED PEANUTS IN AIR FRYER 

Quick and healthy snack

पौष्टिक भुनी मूँगफली एयर फ़्रायर मे

सामग्री

250 ग्राम कच्ची मूँगफली

विधि

1.....एक स्टील का डोंगा लें उसमें मूँगफली डालें,एयर फ्रायर मे मूँगफली रखें,हाई पॉवर पर 15 मिनट के लिए या अपने एयर फ्रायर की पॉवर के अनुसार भूनने तक।

2.....प्लेट मे निकाले,भुनी मूँगफली खाने के लिए तैयार हैं।

3.....आप अपने एयर फ्रायर के अनुसार पहले पाँच मिनट एयर फ्रायर चलाए फिर चैक करके टाइम बड़ाए।

4…..एक चम्मच गाएँ का देसी घी भी मिला सकते हैं।

No comments:

Post a Comment