FAST K FRIED MASALA ALOO
व्रत के तले हुए मसाला आलू
1..... 2 उबले आलू काटकर गरम तेल में सुनहरे लाल कर ले,प्लेट में निकालें।
2..... एक कढ़ाई में तेल गर्म करें एक चौथाई/1/4 चम्मच जीरा डालें, दो टमाटर पीसकर डालें।
3.....1/4 चम्मच नमक ,एक तिहाई चम्मच देगी मिर्च पाउडर, एक चौथाई/1/4 चम्मच अमचूर पाउडर, एक चौथाई चम्मच गरम मसाला पाउडर ,आधा चम्मच धनिया पाउडर डालें मिक्स करें तेल छोड़ने तक भूनें।
4.....कढ़ाई में आलू डाले ढककर धीमी आंच पर 5 से 10 मिनट रखें,बीच में सब्जी हिलाते रहें।
5..... गरमा-गरम आलू गरमा गरम पूरी के साथ परोसे।
Wednesday, 10 October 2018
FAST K FRIED MASALA ALOO
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment