Saturday, 6 October 2018

OATS MIX VEG APPE

OATS MIX VEG APPE

ओट्स मिक्स वेज अप्पे

MY INNOVATIVE RECIPE

1.....एक कटोरे में दो दो चम्मच बेसन,सूजी,ओट्स पाउडर,एक कदुकुस की हुई गाजर,एक कटी हरी मिर्च,आधा कटा प्याज, आधा कटा टमाटर, स्वादानुसार नमक,दही मिलाएं।

2.....अप्पे पैन गरम करें,ब्रश से तेल लगाए, एक एक बड़ा चम्मच मिश्रण सांचों में डालें,ढक कर धीमी आंच पर सुनहरा लाल करे।

3.....दोनों तरफ से सुनहरा लाल करे,प्लेट में निकाल कर किसी भी चटनी या सॉस के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment