Wednesday, 25 March 2020

ALOO LACCHA IN AIR FRIYER

VRAT/FAST KA ALOO LACCHA IN AIR FRIYER

My innovative recipe

व्रत का आलू लच्छा एयर फ्रायर में

1.....6 आलू छीले,कद्दूकस किए हुए एयर फ्रायर की टोकरी में डाले।

2.....3 चम्मच तिल का तेल या कोई भी तेल या घी डाले चम्मच से तेल आलू में मिक्स करे।

3.....10 मिनट का टाइम सेट करे, एयर फ्रायर खोले, चम्मच से आलू हिलाए फिर से 5 मिनट रखें।

4.....फिर से चम्मच से आलू हिलाए,दुबारा 5 मिनट रखें,5 मिनट बाद आलू किसी डोंगे में डाले।

5.....1 नींबू का जूस,स्वादानुसार चाट मसाला आलू में मिक्स करें,स्वादानुसार भूनी मूंगफली भी ऊपर से डाल सकते हैं।

6.....गरमा गरम आलू लच्छा खाने के लिए तैयार हैं।


No comments:

Post a Comment