Monday, 30 March 2020

SINGHARAY KAY ATTAY KA CHILLA

SINGHARAY KAY ATTAY KA CHILLA

सिंघाड़े के आटे का चीला

1.....1डोंगे में 4 🥄 सिंघाड़े का आटा, दो चुटकी नमक,दो चुटकी काली मिर्च पाउडर,एक उबला मसला आलू डाले।

2.....आवश्यकतानुसार पानी डाल कर घोल बनाए।

3..... नोन स्टिक तवा गरम करें,एक चम्मच घी लगाए,आधा घोल तवे पर डालकर फैलाए।

4.....हल्का सुनहरा लाल होने पर चिल्ला पलट ले,फिर से,सुनहरा लाल करें।

5.....किसी भी चटनी और जूस के साथ गरमा गरम परोसें।


No comments:

Post a Comment