Sunday, 22 March 2020

MASALA FRIED ALOO

MASALA FRIED ALOO

(AIR FRIYER FRIED ALOO)

मसाला फ्राइड आलू

1.....2 बड़े कटे आलू एयर फ्रायर की टोकरी में रखें,दो चम्मच ऑलिव ऑयल बरश से आलू पर लगाएं।

2.....10-20 मिनट तक या आलू पकने तक एयर फ्रायर में रखें।

3.....1कड़ाही में एक कड़छी ऑलिव ऑयल डालें,एक कटा प्याज,दो कटी हरी मिर्च डालें, हल्का सुनहरा करे।

4.....2 टमाटर,7-8 लहसुन की कलियां,एक टुकड़ा अदरक मिक्सी में पीस लें,प्याज में डाले।

5.....आधा चम्मच नमक,आधा चम्मच धनिया पाउडर  1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,1/4 चम्मच हल्दी,1/4 चम्मच गर्म मसाला पाउडर डालें,मिक्स करें,तेल छोड़ ने तक भूने।

6.....तेल छोड़ ने पर आलू डाले मिक्स करें,5 मिनट तक भूने,गरमा गर्म पूरी,परांठा या रोटियों के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment