Thursday, 16 July 2020

GRILLED TIKKI

GRILLED TIKKI

Made by my younger son

NISHKARSH GROVER

ग्रिल्ड टिक्की

सामग्री

4 उबले मसले आलू
2 चम्मच मटर
एक चम्मच देगी मिर्च
एक चम्मच मिक्स हर्बस
एक चम्मच लहसुन पाउडर
एक चम्मच प्याज का पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
आधा चम्मच नमक

विधि

1.....सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,टिक्की का आकार दें,टिक्की पर ब्रैड क्रम्स लगाए।

2.....टिक्कियों को ग्रिल्ड टोस्टर में सुनहरा लाल करे,प्लेट में निकाल ले,टोमैटो सॉस और मेयोनीज से सजाएं।


No comments:

Post a Comment