MAC D STYLE BURGER
टिक्की के लिए
सामग्री
4 उबले मसले आलू
2 चम्मच मटर
एक चम्मच देगी मिर्च
एक चम्मच मिक्स हर्बस
एक चम्मच लहसुन पाउडर
एक चम्मच प्याज का पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
आधा चम्मच नमक
विधि
1.....सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,टिक्की का आकार दें,टिक्की पर ब्रैड क्रम्स लगाए।
2.....टिक्कियों को ग्रिल्ड टोस्टर में सुनहरा लाल करे,प्लेट में निकाल ले।
ब्रैड क्रम्स के लिए
4 ब्रैड स्लाइस 5 मिनट माइक्रोवेव करे और मिक्सी में पीस लें।
फ्रेश मेयोनीज के लिए
सामग्री
1 कप ऑलिव ऑयल
1/2 कप दूध
1/2 चम्मच नमक
2 चुटकी काली मिर्च पाउडर
एक चम्मच सिरका
विधि
सारी सामग्री को बीटर से घुमाएं, क्रीमी होने तक।
Coleslaw salad
सलाद के लिए
सामग्री
1 गाजर
1/2 पत्तागोभी
3 बड़े चम्मच मेयोनीज
1 बड़ा चम्मच टोमैटो केचेउप
स्वादानुार काली मिर्च पाउडर
स्वादानुसार नमक
विधि
सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें,सलाद तैयार हैं,आप इसे ब्रैड स्लाइस में लगा कर सैंडविच भी बना सकते हैं।
बर्गर के लिए
How to assemble burger
विधि
1.....बर्गर ले,उसके तीन स्लाइस करे,पहले भाग पर सलाद लगाए,उसके उपर दूसरा बर्गर स्लाइस रखे।
2.....उसके ऊपर मेयोनीज लगाए,फिर टिक्की रखें फिर बर्गर स्लाइस रखे,फिर ग्रिल्ड टोस्टर में सुनहरा लाल करे।
3..... 🍅 टोमैटो सॉस और मेयोनीज के साथ परोसें।
Thursday, 16 July 2020
MAC D STYLE BURGER
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment