Monday, 5 July 2021

LEFTOVER CORN CAPCICUM,PANEER APPE

LEFTOVER CORN CAPCICUM SABJI,PANEER APPE

बची हुई कॉर्न शिमला मिर्च की सब्जी,पनीर के अप्पे

सामग्री

1/2 कप मसला पनीर
1 कप दही
1 कटोरी बची हुई कॉर्न शिमला मिर्च की सब्जी
2 कप सूजी
1/2 चम्मच नमक
2 चुटकी मीठा सोडा

विधि

1.....एक पतीले में सारी सामग्री मिक्स करें,अप्पे पैन में ब्रश से तेल लगाए,अप्पे पैन गर्म करें,मिश्रण की बॉल्स बना कर अप्पे पैन में डालें।

2.....ढक्कन लगा कर धीमी आंच पर रखें फिर एक तरफ से सुनहरा लाल होने पर अप्पे पलटे,फिर दूसरी तरफ से बिना ढके सुनहरे लाल करें।

3.....प्लेट में निकाल लें इसी तरह से सारे अप्पे बनाएं, गरमा गरम अप्पे पुदीना चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment