STUFFED PIZA SANDWICH
For 4 sandwiches
भरवां पिज्जा सैंडविच
सामग्री
भरावन की सामग्री
4 चम्मच मेयोनीज
1/2 कप बारीक कटी बीन्स
1/2 कप स्वीट कॉर्न
1/2 कप बारीक कटी बीन्स
1 शिमला मिर्च बारीक कटी
4 चम्मच टमाटर सॉस
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर
सैंडविच के लिए
8 चम्मच मक्खन
4 चीज़ स्लाइस
8 गार्लिक ब्रेड स्लाइस
विधि
1.....भरावन की सारी सामग्री एक पतीले में मिक्स करें।
2.....सारे 🍞 ब्रेड स्लाइसेज पर मक्खन लगाएं,फिर 4 🍞 ब्रेड स्लाइस पर 2-2 चम्मच स्टफिंग/भरावन 🍞 ब्रेड पर रखे।
3..... इसके ऊपर एक एक 🍞 ब्रेड स्लाइस रखें,फिर ऊपर वाली 🍞 ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगाएं।
4..... चारों सैंडविच,टोस्टर में रखें,सैंडविच के दोनों तरफ मक्खन लगाएं,टोस्टर बंद करे,सैंडविच सुनहरा लाल करें,प्लेट में निकाल लें, काट कर सॉस के साथ परोसें।
Saturday, 24 July 2021
STUFFED PIZZA SANDWICH
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment