Friday, 17 September 2021

ONION TOMATO GINGER GARLIC CHUTNEY

ONION TOMATO 🍅 GINGER GARLIC CHUTNEY

प्याज़ टमाटर अदरक लहसुन की चटनी

सामग्री

1 छिला कटा प्याज
1 टमाटर
1 चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
1 हरी मिर्च
1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
1/3 चम्मच नमक
1/4 कप पानी

विधि

1.....सारी सामग्री मिक्सी के जार में डाल कर पीसे।

2.....किसी ग्लास या कटोरी में निकाल कर किसी भी व्यंजन के साथ परोसें।


No comments:

Post a Comment