Sunday, 26 September 2021

#RAW PEANUTS RAITA

RAW PEANUTS 🥜🥜 RAITA

Also for fast/vrat

My innovative recipe

कच्ची मूंगफली का रायता

सामग्री

1/2 कप कच्ची मूंगफली
1/2 किलो फेटी हुई दही
स्वादानुसार नमक
सजाने के लिए भुना पिसा जीरा और देगी मिर्च

विधि

1.....मूंगफली को एक कप पानी में एक घंटा छिलके सहित भिगो दें,फिर उसका पानी फेंक दें।

2.....अब एक पतीले में दही,नमक और मूंगफली डाले,मिक्स करें,फिर जीरा,और देगी मिर्च पाउडर से सजा कर परोसें


No comments:

Post a Comment